झारखंड में ईडी 20 दिनों से कर कर रही है कार्रवाई, अधिकारिक सूचनाएं अब तक नहीं, विभिन्न स्त्रोतों से ही आ रही हैं सूचनाएं
रांची: झारखंड की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन कुछ न कुछ इस मामले में खुलासे भी हो रहे हैं। लेकिन अब तक ईडी के वेबसाइड पर भी झारखंड से संबंधित कोई सूचना नहीं है। सूचनाएं लोगों तक विभिन्न स्त्रोतों से ही आ रही हैं। छह मई से ईडी से झारखंड में अपनी कार्रवाई शुरू की है।
कब किस दिन क्या हुआ
6 मई: राजधानी रांची सहित फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, मुजफ्फरपुर, कोलकाता और सहरसा में ईडी से रेड किए। पहले दिन की कार्यवाही में ईडी ने आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह को हिरासत में ले लिया गया था. करोड़ों रुपये की संपत्ति के बारे में भी ईडी को पता चला।
7 मई: आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की ओर से संचालित पल्स हॉस्पिटल में ईडी की रेड जारी रही. ईडी की तरफ से पल्स अस्पताल के 11 बैंक खातों का पता चला। इसी दिन सीए सुमन कुमार के आवास से 19.31 करोड़ रुपये बरामद हुआ.
8 मई: पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को स्पेशल जज ईडी प्रभात कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में पेश किया गया. शनिवार रात सीए सुमन सिंह को जेल भेजा गया. फिर पांच दिन के लिए ईडी ने पूजा सिंघल को रिमांड में लिया।
9 मई: ईडी ने मनी लाऊड्रिंग केस में आईएएस पूजा सिंघल को सम्मन भेजा। 10 मई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. इस बीच सीए सुमन सिंह और अभिषेक झा से पूछताछ जारी रही.
10 मई: सुबह 11 बजे पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंची. करीब 9 घंटे से अधिक समय तक कड़ी पूछताछ का सामना करने के बाद आईएएस पूजा सिंघल और पति अभिषेक झा ईडी कार्यालय से निकल गए.
11 मई: ईडी ने रिमांड पर लिए गए सीए सुमन कुमार सिंह के यहां से बरामद लग्जरी कारों की जांच भी शुरू की। इस दिन पूजा सिंघल के करीबी कारोबारी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकाने पर छापेमारी.
12 मई: पूजा सिंघल जेल से करीब 11 बजे पहुंची ईडी कार्यालय. पूछताछ फिर हुई शुरू. सीए सुमन सिंह कोर्ट में पेश की गयी. रिमांड अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ी. इसी दिन पूजा सिंघल सस्पेंड हुई।
13 मई : ईडी ने चार जिला खनन पदाधिकारियों को सम्मन भेजा.
14 और 15 मई: पूजा सिंघल और सीएम सुमन कुमार से पूछताछ जारी रही
16 मई : झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने पूछताछ की. पूजा सिंघल और सीए को जज के आवासीय कार्यालय में उपस्थित किया गया. इसके बाद जज ने दूसरी बार चार दिनों का रिमांड दिया.
17 मई: ईडी ने मनरेगा घोटाले और कठौतिया कोल माइंस की फाइल मांगी. पांच बक्से ईडी कार्यालय मंगाए गए.
18 मई: ईडी के सवाल घबरायी पूजा सिंघल की तबियत खराब. पूछताछ के दौरान चक्कर आने की शिकायत, बीपी लेबल बढ़ने की शिकायत.
19 मई: ईडी की पूछताछ जारी.
20 मई: रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने मांगी थी पांच दिन की रिमांड अवधि. कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दे दिया. सिंघल से अवैध खनन सहित कई बिंदुओं पर फिर से होगी पूछताछ.
21-22 मई : पूजा सिंघल से पूछताछ रही जारी
23 मई : साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से ईडी ने की कड़ी पूछताछ, कई महत्वपूर्ण राज उगलावे.
24 मई : सभी से पूछताछ के आधार पर सुबह 6 बजे से विशाल चौधरी, अनिल झा निशित केशरी के रांची एवं बिहार के ठिकानें पर छापेमारी की
25 मई : पूजा सिंघल की रिमांड अवधि हो रही समाप्त, जा सकती हैं जेल