वेटिंग… वेटिंग… वेटिंग.. हो गई तीन साल की देरी, आखिर कब बनेंगे आइएएस
रांचीः राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले अफसरों को वेटिंग… वेटिंग… वेटिंग… ही दिखाई दे रहा है। 2019 की रिक्तियों के खिलाफ अब तक राज्य सेवा के अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति नहीं मिल पाई है। इसमें तीन साल तक की देरी हो गई है। यही वजह है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर सचिव रैंक तक भी नहीं पहुंच पाते हैं। बताते चलें कि साल 2019 की रिक्तीयों के विरूद्ध 17 अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जानी थी। इसके बाद साल 2020 की रिक्तियों के खिलाफ 12 अफसरों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति दी जानी थी, यानि कुल 29 अफसरों को प्रोन्नति मिलनी थी। लेकिन 2021 भी गुजर गया। अब 2021 की रिक्तियों के खिलाफ 13 पदों पर प्रोन्नति के काबिल अफसरों की सूची तैयार की गई है। राज्य सरकार ने इन तीन सालों के विरूद्ध 42 रिक्तियों को एक साथ भरने का फैसला लिया है। इस वजह से पहले की रिक्ती में प्रमोशन पाने वाले अफसरों को वेटिंग के अलावा कोई चारा नहीं रहा। अब तरह 42 रिक्तियों के विरुद्ध तीन गुणा यानी 126 अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजे जाएंगे वहीं यूपीएससी में नाम भेजने के लिए अफसरों के एसीआर क्लीयरेंस का भी इंतजार किया जा रहा था। इसमें भी देरी हो गई। अब यूपीएससी की ओर से बैठक की जाएगी इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव शामिल होंगे।

