लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआई रेड के खिलाफ राजद के कार्यकर्ता पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला दहन करेंगे
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआई रेड के खिलाफ प्रदेश राजद सभी जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा!
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा लाख हैरान और परेशान कर ले राजद झुकने वाला नहीं है! संजय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इशारे पर ईडी और सीबीआई जानबूझकर हैरान और परेशान कर रही है. इससे राष्ट्रीय जनता दल कभी घबराने वाली नहीं है और ना कभी झुकने वाली है. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित उनके समस्त परिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह जानबूझकर परेशान कर के अपमानित करने का काम कर रही है, जिसे राष्ट्रीय जनता दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगी!
राष्ट्रीय जनता दल सड़क पर उतरकर जन आंदोलन करने का काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी और इसका जोरदार विरोध करेगी! झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इसी के तहत 21 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा !
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य , जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा नेता कार्यकर्ता को निर्देश दिया है कि अपने अपने जिला मुख्यालय में पुतला दहन करेंगे!

