राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने ठोंकी दावेदारी
रांचीः झारखंड में दो सीटों क् लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में एक सीट के लिए कांग्रेस ने दावेदारी ठोंक दी है। इस मसले पर कांगऱेस एक दो दिनों के अंदर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगी। उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कही। उन्होंने पुरानी बातों की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सरोन को राज्यसभा भेजा गया। उन्होंने इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि संख्या बल के अनुसार कांग्रेस अकेले रास चुनाव नहीं जीत सकती लेकिन गठबंधन के पास पर्याप्त संख्या बल है जिससे एक राज्यसभा सीट गठबंधन के खाते में आ सकती है। बताते चलें कि राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान होना है। वर्तमान हालात पर आलमगीर आलम ने कहा कि देश में जहां-जहां गैर बीजेपी शासित सरकारें हैं उन्हें अस्थिर करना बीजेपी की आदत बन गई है।