गरीबों के हक में डाका. छह लाख का गेंहूं जब्त
रांचीः झारखंड में जिधर देखो उधर अनियमितता। कभी मनरेगा तो कभी खदान में अनियमितता। अब अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। यूं कहें कि गरीबों के हक में डाका डाला गया है। मामला हजारीबाग का है। वहां जिला प्रशासन ने 50-50 किलोग्राम के 400 बोरा सरकारी गेंहूं जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपए आंकी गई है। जिला प्रशासन ने कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार खाद्य निगम के ऑफिस के ठीक सामने ट्रक से गेंहूं अनलोड कर दूसरे ठिकाने में रखा जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही डीसी नैंसी सहाय वहां पहुंची, तो पूछताछ के दौरान निखिल कुमार, सरोज, मनोज कुमार सरोज ने बताया कि गेंहू नवादा, से मंगाया गया है. जिसका चालान भी दिखाया गया जो 13 मई का कटा हुआ है. लेकिन गेंहूं के बोरे में सरकारी मुहर ,से कालाबाजरी का मामला सामने आ गया। इसकी जांच की जा रही है। जब्त किए गए गेंहू को राज्य खाद्य निगम के बाजार समिति प्रांगण में स्थित गोदाम में रखवाया गया है। वहीं इस मामले में मनोज कुमार, सरोज एवं निखिल कुमार सरोज को हिरासत में लिया गया है

