ट्रेन चालक की सूझ बुझ से टल गया बड़ा हादसा, पलामू एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर ट्राली
जहानाबाद। पटना-गया रेलखंड पर शनिवार को ट्रेन चालक की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। मखदुमपुर के मीरा बिगहा हाल्ट के समीप पलामू एक्सप्रेस और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। इस वजह से पलामू एक्सप्रेस दस मिनट तक मीरा बिगहा हॉल्ट के समीप रुकी रही। इसकी सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार पलामू एक्सप्रेस गया से पटना की ओर जा रही थी, इसी बीच मीरा बिगहा हॉल्ट के समीप अवैध क्रासिंग से ट्रैक्टर पार हो रहा था, ट्रैक्टर चालक ने ट्रेन को देख ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी, जबकि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इसके बावजूद ट्राली एक कोना पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसमें ट्राली चेचिस से उखड़कर दूर खेत में जा गिरी। इस घटना के बाद जोरदार आवाज सुन सभी यात्री सहम गए। ट्रेन रुकते ही सभी नीचे उतर आए। रेल पुलिस ने बताया कि फिलहाल अज्ञात ट्रैक्टर और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

