जून में हो सकती है 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं
रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं, नौंवीं व 11वीं की परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। जानकारी के अनुसार ये परीक्षाएं जून में हो सकती हैं। जैक सचिव महीप सिंह ने बताया कि आठवीं, नौंवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा 26 मई से सात जून के बीच कराई जाएगी। इन तीनों परीक्षा में भी ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 25 फीसदी सिलेबस कोरोना के कारण पहले ही घटा दिया गया है। यह मॉडल टेस्ट पेपर रिड्यूस्ड सिलेबस के आधार पर तैयार किए गए हैं तथा प्रश्नों के प्रारूप के बारे में भी छात्रों को इससे पर्याप्त जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब जैक की परीक्षाओं में भी टॉपर छात्र अन्य बोर्ड की भांति 90 फीसद से अधिक अंक विभिन्न विषयों में प्राप्त करते हैं।

