दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हमला, 8 गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है..दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए 6 टीम को बनाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है इधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. बताते चलें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के आवास पर हमले के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था. ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है

