गाय की तस्करी के आरोप में 7 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चार पिकअप वाहन के साथ 21 गाय को किया गया जब्त
हंटरगंज : वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को विशेष छापामारी अभियान चलाकर चार पिकअप वाहन को जप्त किया है। जप्त पिकअप वाहन से 21 गायों की बरामदगी की गई है। वहीं तस्करी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार का चतरा जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में ब्रजेश यादव बालापुर, थाना व जिला भोजपुर, सोमनारायण यादव ग्राम-स्वामी जी का मठीया, थाना-सिमरी जिला-बकसर, मनीष कुमार यादव ग्राम बुझावन टोला, थाना-जगदीशपुर जिला भोजपुर, सोनालाल यादव सा०-सपही थाना-ब्रहमपुर जिला-बकसर, सन्नी कुमार यादव उम्र ग्राम-मोंगुरा थाना-जगदीशपुर जिला-मोजपुर, कामता यादव ग्राम थाना-दुमुहान जिला-बलीया, राजकिशोर यादव सा०-पाण्डेयपुर, थाना-ब्रहमपुर जिला गया सभी बिहार के रहने वाले हैं। उनके पास से छः मोबाइल 9300 नगदी बरामद किया गया है। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय ने जोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर की सूचना मिली थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने चतरा -डोभी जांच अभियान की गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध पशु कुरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फोटो :

