छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान आज, सुरक्षा में 65 हजार जवान तैनात

दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे तो वहीं मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को देखते हुए दोनों ही राज्यों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. वोटिंग की सुरक्षा में करीब 65000 जवानों की तैनाती की गई है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत आज होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं, मिजोरम में भी मतदान है. दोनों राज्यों में चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में अधिकतर नक्सल प्रभावित इलाके की हैं. वहीं, मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक ही चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा. दोनों राज्यों में तैयारियां पूरी कर ली गई है.छत्तीसगढ़ में पहले चरण में प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से मैदान में हैं तो दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर से सांसद दीपक बैज समेत कई नेताओं के भाग्य का फैसला होगा.
अधिकारियों ने बताया कि 20 विधानसभा सीटों में से 10 में दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और अन्य 10 पर शाम पांच बजे तक वोट डालने की अनुमति रहेगी. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ऐसा किया गया है. पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) की है. जबकि एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
पहले चरण के लिए 20 विधानसभा सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण के लिए कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19,93,937 पुरुष और 20,84,675 महिला मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर अलग से व्यवस्था की गई है
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 20 सीटों में से 18 पर हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस पार्टी को 17 सीटों पर जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके बाद उपचुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने बाकी बची तीन में से दो सीट पर जीत हासिल करते हुए अपने नाम कर लिया था. हालांकि, इस बार के चुनाव में इन सीटों पर क्या स्थिति रहने वाली हैं इसका पता तो 3 दिसंबर को ही चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *