61 साल का टीएसपीएस समर्थक 12 साल से था फरार, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
पलामूः पलामू पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। 61 साल का टीएसपीसी समर्थक पिछले 12 साल से फरार था। पुलिस ने उसे धर दबोचा है। फरार चल रहे टीएसपीएस समर्थक का नाम इनायत उल्लाह अंसारी उर्फ गोरा मियां बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे मनातू थाना क्षेत्र के पाठकपगार गांव से दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वह अपने गांव आया हुआ था। पहले भी वह सलाखों के पीछे जा चुका है। उसके खिलाफ पलामू के तरहसी थाना सहित कई और थानों में मामला दर्ज है।

