नाव के मशीन की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति हुआ घायल
साहिबगंज जिले के पत्थर घाट में सवारी नाव के मशीन के चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति हुआ घायल वही घायल व्यक्ति के परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया वही बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय घायल व्यक्ति शिवशंकर यादव अपने घर महादेवगंज से सवारी नाव से सवार होकर आ रहा था उसी बीच पत्थर घाट में नाव के मशीन चपेट में आने से शिव शंकर यादव बुरी तरह से घायल हो गया इधर घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल आनन-फानन में लाया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर तबरेज आलम घायल के इलाज में जुट गए वहीं दिखा जा रहा है कि गंगा के जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और कई बार घटना घट चुकी है इसके बावजूद भी नव का परिचालन गंगे के उफान में जान जोखिम में डालकर पानी में नाव के सहारे गंगा नदी को पार करते हैं इस पर जिला प्रशासन की ध्यान देने की आवश्यकता है इधर घायल व्यक्ति का स्थिति नाजुक बनी हुई है |

