शिविर में 60 पेंशन की मिली स्वीकृति व 15 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण
कुडू – लोहरदग़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को सर्वजन पेंशन योजना एवं केसीसी मासिक ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, बिस सूत्री अध्यक्ष सदरुल अंसारी, सदस्य राकेश कुमार के अलावा बिस सूत्री सदस्य, बीपीआरओ गौरीश गौरव, पीएम आवास के समन्वयक और लाभुक उपस्थित थे। शिविर में पेंशन के 74 प्राप्त आवेदन में हुए कुल 60 स्वीकृत हुए जिसमे 15 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं केसीसी ऋण के लिए प्राप्त 26 आवेदन में 16 आवेदन बैंक भेजे गए। मौके बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि कहा सर्वजन के सहयोग से ही प्रखंड का विकास होगा। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।

