विश्व हिंदू परिषद का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया
अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया : विश्व हिंदू परिषद ने 59 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बेतिया नगर इकाई ने नगर के संत कबीर रोड बानू छापर स्थित दीप उत्सव भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संगठन के विभिन्न प्रखंड पंचायत से आए हुए दायित्वान कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रबुद्धजन शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपू शर्मा ने किया, जबकि मंच संचालन आयुष बरनवाल ने किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मंत्री रमन गुप्ता, जिला अध्यक्ष नीरज सोनी, बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी, धर्म प्रसार के निलेश मिश्र, कार्याध्यक्ष दीपक वर्मा, सह जिला मंत्री जीतेंद्र श्रीवास्तव, जिला विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख राजेश गुप्ता, संरक्षक विनय कुमार ने मंच साझा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत मंचासीन पदाधिकारियों ने क्रमवार अपने विचारों को कार्यकर्ताओं से साझा किया।सर्वप्रथम अपने सम्बोधन में विनय कुमार ने बताया की विश्व हिंदू परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो समाज सहयोग, सेवा से 1964 से लेकर निरंतर कार्यरत है। राम जन्मभूमि का मामला हो या जम्मू कश्मीर में श्राइन बोर्ड का मामला हो सभी मामले में सीधा हस्तक्षेप कर समाज को जागृत करने करने का काम किया। जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि सेवा सुरक्षा और संस्कार हमारे संगठन का मूल मंत्र है। जिस पर हम कार्यरत हैं। विश्व हिंदू परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। विहिप समाज की ताकत बनकर उभरा हैं। जिसमें समाज का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इस राष्ट्रव्यापी संगठन से जुड़ने के लिए महिलाओं को विशेष आह्वान किया। संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज सोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में हमें और संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समाज को और संगठित रहने की आवश्यकता है।बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि 1984 में विहिप ने युवाओं का संगठन बजरंग दल का काम खड़ा किया, जो आज देशव्यापी बन गया है। देश का कोई ऐसा गांव शहर नहीं है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता नहीं हो। कभी हमने अपने संगठन के मान बिंदुओं से समझौता नहीं किया। हमारे कार्यकर्ता देश और समाज के लिए किसी भी विषम परिस्थितियों और चुनौतियां को स्वीकार कर कार्य करने में सक्षम है। देश की बहनों को भी अब जरूरत आन पड़ी है, उसके लिए दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता बने और अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम हो। दीपक वर्मा ने कार्यकर्ता समाज में जाएं और समाज को और सशक्त बनाने का काम करें।

