एक मोबाइल नंबर से 51 शिकार, पुलिस के उड़े होश
रांचीः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद और गिरिडीह 23 साइबर ठगों को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अलग-अलग राज्यों से पकड़ा है। ये आरोपी अब तक हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपितों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लैपटाप, 20 डेबिट कार्ड और 202 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी है। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि साइबर अपराधियों ने 51 लोगों को ठगने में एक ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया।
पकड़े गए आरोपित स्टेट बैंक आफ इंडिया नेट बैंकिंग की फर्जी वेबसाइट बनाकर खाताधारकों को अपना केवाइसी अपडेट कराने को कहते थे। जो खाताधारक उनके झांसे में आकर जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर डालता था, उसके खाते से पैसे उड़ा लिए जाते थे। इसके बाद रकम को आरोपित तुरंत अलग-अलग स्थानों के एटीएम से निकाल लेते थे। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के सहारे इन आरोपितों को एक-एक कर गिरफ्तार किया है।

