45वां डीनरी महिला आम सभा: 2500 महिलाओं का ऐतिहासिक दिन बना

पलामू: डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के दक्षिण डीनरी में टुंडटोली पैरिश में 2500 से अधिक महिलाओं का एक अद्वितीय समारोह हुआ। दो दिवसीय डीनरी महिला आम सभा का उद्देश्य आध्यात्मिक नवीनीकरण, सशक्तिकरण और कैथलिक कलीसिया व समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का अवलोकन किया गया।
डाल्टनगंज धर्मप्रान्त धर्माध्यक्ष
श्रद्धेय बिशप थियोडोर मास्कारेन्हास एस एफ एक्स ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया जिसमें महिलाओं की विशाल भीड़ ने भाग लिया। अपने उपदेश में, बिशप स्वामी ने कहा कि हमें ईश्वर की कृपा के तहत एक पवित्र जीवन जीना चाहिए। उन्होंने माताओं द्वारा किए गए बलिदानों को स्वीकार किया और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया जो वे अपने बच्चों के विश्वास, अनुशासन और मूल्यों को आकार देने में निभाती हैं।
डीनरी महिला आम सभा एक बड़ी सफलता थी, जिसमें 2500 से अधिक महिलाओं ने दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक नवीनीकरण, सशक्तिकरण और परिवार के मूल्यों और माताओं की भूमिका पर जोर देना था जो चर्च व समाज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है।
पवित्र मिस्सा के बाद एक छोटा परन्तु शिक्षा प्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें महिलाओं की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। बिशप स्वामी ने प्रतिभागियों को बधाई दी और परिवार के मूल्यों और माताओं की भूमिका पर जोर दिया जो चर्च व समाज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है।
बिशप स्वामी के अलावा, फादर मॉरिस टोप्पो, दक्षिण डीनरी के डीन, फादर मारियानूस एसजे, टुंडटोली पैरिश के पल्ली पुरोहित, फादर सुरेश किंडो एसजे, महुआ पैरिश के पैरिश प्रीस्ट, फादर मॉरिस कुजूर, चेतमा पैरिश के पैरिश प्रीस्ट, फादर आशोक नागेशिया, गारू पैरिश के पैरिश प्रीस्ट, फादर ज़ेवियर तिग्गा एसजे, टुंडटोली पैरिश के सहायक प्रीस्ट, फादर सुधीर लकड़ा, संसाधन व्यक्ति, डीकन एम्ब्रोस, विभिन्न धर्म समाज की 15 बहनें और कई बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *