आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में 41 दिव्यांग दृष्टिबाधित,निर्धन जोड़े एक दूजे के बंधन में बांधे

रांची: लायन्स क्लब ऑफ रांची द्वारा विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग के सहयोग से राणी सती मंदिर रातू रोड़ रांची के प्रांगण स्थित हनुमान बक्श पोद्दार सत्संग भवन में 41 जोड़ियों का पाणिग्रहण संस्कार हेतु आदर्श सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। लायंस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं विवाह समारोह के संयोजक राजेश कुमार चौधरी के देखरेख मे सभी कन्याओं का विवाह सनातन वैदिक रीति से पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें 11 पंडितों की टीम ने सहयोग प्रदान किया।सुबह 10 बजे बारात निकाली गई एवं वरमाला का कार्यक्रम हुआ। शाम 5 बजे विदाई हुई। सभी कन्याओं को घरेलू आवश्यक सामग्री जैसे बर्तन, कंबल, कपड़े, बर्तन एवं अन्य आवश्यक सामान प्रदान किया गया। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग सह सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल एवं प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, रांची और खूंटी जिले के 17 दिव्यांग जोड़ियों का विवाह 24 अन्य जोड़ियों के साथ कराया गया, जिसमे नौ जोड़ियां दृष्टिबाधित हैं,और आठ जोड़ियां शारीरिक दिव्यांगों की हैं. दृष्टिबाधितों और दिव्यांगों को विवाह में बहुत सी सामाजिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश स्थितियों में परिवार जन भी ध्यान नहीं देते हैं जबकि इनकी भी जैविक और नैसर्गिक आवश्यकताऐं रहती हैं. अतः इस वर्ष हमारा प्रयास यहा कि मानवीयता के नाते इन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़कर गृहस्थी बसाने और सुखी दाम्पत्य जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जाये। विवाह समारोह के संयोजक राजेश कुमार चौधरी एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है विवाह एक पवित्र संस्कार है और हर कन्या का सपना होता है कि उसका विवाह बड़े धूमधाम से हो लेकिन गरीब और विशेष रूप से दिव्यांग या दृष्टिहीन कन्याओं के लिए सपना कई बार सिर्फ एक ख्वाब बनकर रह जाता है ऐसे में इस सामूहिक विवाह समारोह में इन कन्याओं को सम्मान खुशी और आत्मनिर्भरता का अवसर प्रदान किया, विवाह के उपरांत सभी 41 जोड़े वर- कन्याएं बहुत ही खुश दिखे, समारोह मे किन्नर समुदाय ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद एवं बधाई दी। पूरा माहौल खुशनुमा एवं आनंदित मे सराबोर रहा। संस्थान परगना से आने वाले 150 से अधिक दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग दूल्हा- दुल्हन और बारातियों की आवासीय एवं भोजन की व्यवस्था एक दिन पूर्व से की गई थी। सामूहिक विवाह समारोह में 1 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।उपस्थित सभी लोगों ने नव- दंपतियों को आशीर्वाद दिया। एवं इस पुनीत कार्य के लिए लायंस क्लब एवं विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग को साधुवाद दिया। यह कदम समाज मे एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है और यह कदम निःसंदेह मानवता की सच्ची सेवा है।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल माधव लखोटिया, मीडिया प्रभारी प्रो. हरबीन्दर बीर सिंह, सिद्धार्थ मजूमदार,विनोद कुमार गढयान,अशोक कुमार अग्रवाल, संजय सर्राफ,डा. देवेन्द्र सिंह, शांतनु तिवारी अजय सखूजा, राजेश मोर, निर्मल मानपुरिया, दिलीप बंका, मनीष गाड़ोदिया, बीना बंका, सुनीता चौधरी, शुभ्रा मजूमदार, निशि अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, डा. प्रदीप कुमार, विहिप रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश कुमार केशरी,मुरारी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रतन केसरी, अनिल तिवारी, मनोज मुंडा, जितेन्द्र महतो, मनीष चौधरी, विजय परशुराम पुरिया, सुबोध वर्मा, रजनी सिंह,अनिल गोयल, गुंजन गुप्ता, सुजाता गाड़ोदिया, सुजीत कुमार, गणेश सिंह, आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *