झारखंड पंचायत चुनाव: मतदान केंद्रों के लिए 33627 भवनों का होगा उपयोग, 17698 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
रांची। झारखंड में गांव की सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही। चुनाव के लिए 53480 मतदान केंद्र बनाए गय हैं। इतने मतदान केंद्रों के लिए 33627 भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 53480 मतदान केंद्रों में से 17698 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 10942 भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा।वही 22961 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जिसके लिए 14286 भवनों का उपयोग किया जाएगा। सिर्फ 12821 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। इस श्रेणी के मतदान केंद्रों के लिए 8399 भवनों का इस्तेमाल होगा।