खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी मैदान में 30 प्रत्याशी,10 सितंबर को मतदान
खूंटी: खूंटी में चेंबर ऑफ कॉमर्स में चुनाव के लिए स्कूटनी का कार्य पूरा हो गया।चुनाव पदाधिकारी टीम ने बताया 30 प्रत्याशियों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया है । इस चुनाव का मुख्य बिंदु है टीम 21 जिनका क्रमांक है। नंबर 5 से लेकर नंबर 25 तक यह टीम 21 का क्रमांक है ।
टीम 21 में 21 लोगों ने सफल पर्चा दाखिल किया है। मुरहू के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू उर्फ बट्टू बाबू ने बताया कि 30 सदस्य का फोटो नाम और अंक आधारित पर्चा मिलेगा। जिसमें जिस व्यक्ति को संबंधित सदस्य जो चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेम्बर बने हैं, उनको वोट करना है तो उसके लिए आप उनके अंक फोटो और नाम के आगे जो मतपत्र में बॉक्स बना होगा। आपको स्टांप करना है। वैसे सदस्य जो चैंबर कॉमर्स के द्वारा बनाए गए हैं वह अपना वोट कर सकेंगे।10 सितंबर को चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होना है। चुनाव के दिन जिले के सभी दुकानदारों से अपील किया गया है कि आप अपने दुकानों का बंद रखें। चुनाव में अधिक से अधिक लोग आकर मतदान को सफल बनाएं। खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव जिले में लगभग 17 सालों के बाद हो रहा है। इस मतदान की अपेक्षाएं बहुत सारी हैं। टीम 21 ने अपना मेनिफेस्टो भी बनाया है जिसे समय पर वह जारी करेगी। टीम 21 के सभी सदस्यों ने अपना चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है ।
उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया की उनका क्रमांक संख्या 15 है और इस क्रमांक के आगे स्टाम्प लगाना है ।
नंबर पांच से लेकर नंबर 25 तक टीम 21 के सदस्यों का क्रमांक है ।प्रत्येक लोगों को 21मत देना है और इस चुनाव में जिनका सबसे अधिक वोट आएगा वह चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बनेंगे। इस प्रकार से जिनका द्वितीय स्थान आएगा वह चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव बनेंगे। इसमें 6 सदस्यों की एक टीम बनेगी और बाकी 15 सदस्य उनके कार्यकारिणी सदस्य होंगे। अरुण कुमार साबू ने बताया कि उनका क्रमांक 15 है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में जो कार्य किया जाना है वह निश्चित तौर पर होगा। जिस प्रकार से अपने प्रखंड,जिला का कार्य वह बखूबी निभाते हैं उसी प्रकार से इस बार व्यापारियों हित के लिए कार्य करने की ठानी है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम 21 जीतकर आएगी और टीम 21 के सभी सदस्य पूरे जिले के व्यापारियों के हित में कार्य करेगी। अरुण कुमार साबू ने कहा कि उनका योगदान जिले के सभी व्यवसायियों के साथ पहले भी था और आगे भी रहेगा। उनके हित की उनके व्यवसाय की रक्षा करने के लिए उन्हें जिस हद तक आना होगा वह उसे हद तक आएंगे ।
वह उसे स्तर तक जाकर प्रयास करेंगे कि जिले के व्यवसायियों को सुरक्षित वातावरण मिले।इसके साथ ही बहुत जल्द टीम 21 अपनी घोषणा पत्र जारी करेगी।

