सीसीएल कर्मी से 3 लाख 20 हजार की लूट
कुजू : ओपी क्षेत्र के सरना स्थल मुरपा के पास मोटरसाइकिल से जा रहे सीसीएल कर्मी से अज्ञात लुटेरों ने 3 लाख 20 हजार रूपया लूट लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने कुजू ओपी में आवेदन दिया है। आवेदन में तापीन परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी सोखी लाल पिता शिवचरण सतनामी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुजू शाखा से 12 बजे के करीब ₹3.20 लाख निकालकर मुरपा के रास्ते पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तापीन लौट रहा था उसके साथ उनके साथी सीसीएल कर्मी जितवा तुरी और अरुण कुमार भी थे । अरुण कुमार मोटरसाइकिल चला रहे थे । इसी बीच सरना स्थल के पास पहुंचने पर पल्सर मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात लुटेरों ने पैसे के थैले को लूट लिया और फरार हो गए । भुक्तभोगी के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद कुजू ओ पी प्रभारी विनय कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। भुक्तभोगी ने बताया कि अपनी बेटी की शादी में हुए खर्च को चुकाने के लिए बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा था। पुलिस छानबीन में जुटी है।

