26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी ने जरंगा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया
खूंटी: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेंट एसडी शेरखाने के निर्देश पर शुक्रवार को 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, एफ कम्पनी हुंट के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जरंगा गांव में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में आस पास के जरूरत मंद ग्रामीणों का मुफ्त में इलाज किया गया और फ्री में दवाइयों का वितरण किया गया। इस मेडिकल कैम्प के दौरान लगभग 250 ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस मेडिकल कैम्प में 26वीं वाहिनी एस.एस. बी. के डॉक्टर ब्रजेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी एवम असिस्टेंट कमांडेंट श्री अजीत कुमार उपाध्याय तथा एस एस बी हुंट के सशस्त्र बल मौजूद रहे। समय समय पर 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के इलाके में विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है।

