25 लाख के चक्कर में गंवा दिए गाढ़ी कमाई के 20 हजार रुपए
धनबादः धनबाद में साइबर क्राइम का एक नया फंडा सामने आया है। केबीसी के 25 लाख के चक्कर में होटल में काम करने वाले युवक से अपनी गाढ़ी कमाई के 20 हजार रुपए गंवा दिए। अमित झरिया के ही एक होटल में काम करता है। साइबर अपराधी ने पहले अमित को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा की आपको 25 लाख की लॉटरी लगी है। जिसमें वॉइस मैसेज व एक केबीसी में उसके इनाम की लॉटरी निकलने की बात कही गई थी। इससे संबंधित एक तस्वरी भी भेजी गई थी। साथी लिखा हुआ था कि अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें। इनाम की खुशी में उसने तुरंत उस नंबर पर फोन किया। उसके बाद शुरू हो गया ठगी का शिलशिला। साइबर अपराधियों ने उससे एक-एक बैंक खाते से लेकर सारे पर्सनल डिटेल ले लिए। कहा गया कि उसका इनाम का पैसा उसके खाते में चला जाएगा। वह कुछ देर बाद जब वह पैसा चेक करने एटीएम पहुंचा तो उसके होश ही उड़ गए।