चौकीदार और कैशियर को बंधक बनाकर जमुई में SBI से 20 लाख की लूट
जमुई : जमुई जिले के चकाई बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक पर सवार 5 आए अपराधियों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने पहले चौकीदार और फिर कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया था। इसके बाद लॉकर खुलवाया और उसमें रखे 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए। घटना को अंजाम देने बाद सभी अपराधी आराम से बाइक से गिरिडीह रोड की तरफ भाग निकले।
इस घटना की जानकारी मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। बैंक के अलावा बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

