मोतिहारी: एसटीएफ की छापेमारी में 2 कुख्यात गिरफ्तार

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की टीम ने अलग-अलग छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी को दबोचा है. दोनों अपराधी पर हत्या के मामले दर्ज हैं. दोनों पुलिस को चकमा देकर फुलवारी और सीतामढ़ी में छुपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दरअसल कुख्यात अपराधी चंदन राम के द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के कोटवा तुरकौलिया बंजरिया नगर गोविंदगंज हरसिद्धि में कुल 16 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य कांडों का भी पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ विशेष टीम ने मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी चंदन राम पिता भरत राम रघुनाथपुर ओपी रघुनाथपुर थाना जिला मोतिहारी को गोविंदगंज थाना कांड के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है. बिहार एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले के कुख्यात वांछित अपराधी इंदल महत्व पिता योगेंद्र महतो रिगा उमनगर थाना रीवा जिला सीतामढ़ी के कारगिल चौक से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ भी रीगा थाने में 7 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *