एसईसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य संबद्ध कंपनियों के ढाई लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को अब प्रतिमाह 10 तारीख को होगा वेतन का भुगतान

धनबाद।एसईसीएल समेत कोल इंडिया की अन्य संबद्ध कंपनियों में कार्यरत लगभग ढाई लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को अब प्रतिमाह 10 तारीख को वेतन का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सिस्टम तैयार किया है। इससे सबको एक ही दिन वेतन मिल सकेगा।
अब तक कोयला कामगारों व अधिकारियों को 30 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जा रहा था। मासिक वेतनभोगी कर्मचारियों को अगले माह की तीन और दैनिक वेतनभोगियों को 10 तारीख को वेतन मिलता था। इसकी प्रमुख वजह कंपनी के पास मानव संसाधन की कमी रही है। एक ही दिन में सभी के लिए व्यवस्थित भुगतान संभव नहीं हो रहा था। इसके लिए एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है। इसके माध्यम से वित्तीय प्रबंधन भी अधिकारी करेंगे। काफी समय से कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में पेमेंट सर्किल में समानता बनाए रखने पर काम किया जा रहा था। ईआरपी सिस्टम को दो चरणों में लागू किया गया है। आल इंडिया एसोसिएशन आफ कोल एक्जीक्यूटिव के संयोजक पीके सिंह राठौर ने बताया कि यह सिस्टम लागू होने से कोल इंडिया के कार्य निष्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। सब कुछ आनलाइन होने से एक क्लिक में ब्योरा उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *