फर्जी तरीके से लिए गए बिहार-झारखंड के 2.25 लाख मोबाइल नंबर हुए बंद
पटना : दूरसंचार विभाग ने अप्रैल में बिहार और झारखंड में 2.25 लाख मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। इनमें से ज्यादातार सिम कार्ड कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए थे।
टेलीकाॅम सर्विस प्रोवाइडर्स ने 517 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया है, जो प्रथम दृष्टया सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं।
दूरसंचार विभाग के विशेष महानिदेशक (लाइसेंस्ड सर्विस एरियाज़- एलएसए बिहार ) के एक बयान के मुताबिक, अप्रैल 2023 में ही, दोनों राज्यों में 2.25 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया गया है। ज्यादातर सिम कार्ड अवैध/अनैतिक साधनों के माध्यम से खरीदे गए थे। वहीं, इसके अलावा 517 पीओएस को ब्लैक लिस्ट किया गया है, क्योंकि वे सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध व्यवहार में शामिल पाए गए थे।
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स फर्जी पीओएस के साथ-साथ ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। झारखंड भी डॉट के एलएसए (बिहार) के अधिकार क्षेत्र में आता है।
उन्होंने कहा कि प्राप्त नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के कई जिलों और झारखंड में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

