18 वर्षीय लाभुक सुष्मिता को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का मिला लाभ
खूंटी: कर्रा प्रखंड बकसपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में स्कूली छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
18 वर्षीय लाभुक सुष्मिता कुमारी जो बिरसा कॉलेज की छात्रा हैं उन्हें सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई।
छात्रा ने लाभान्वित होकर राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला और इससे अब उन्हें उनके आगे के पढ़ाई में सहयोग मिल सकेगा। साथ ही उनकी दोस्त नैना कुमारी को भी 20 हजार की राशि का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया गया।
झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल की उम्र तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

