मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के यहाँ 15 लाख की लूट
बिहार के मुजफ्फरपुर में गल्ला ब्यवसायी की दुकान से 15 लाख की लूट.. बाइक सवार तीन अपराधियो ने वारदात को दिया अंजाम..पिस्टल के बल पर घटना किया कारित..पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद..कांटी थाना इलाके के पुरानी चौक की घटना
मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है..बेलगाम अपराधियो ने दिनदहारे हथियार के बल पर गल्ला ब्यवसायी के दुकान से 15 लाख रुपये लूट लिए..बाइक सवार तीन अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है..गल्ला ब्यवसायी और उनके स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनके साथ पहले मारपीट की..हथियार सटाकर गल्ला से रुपिया निकाल लिया..घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते फरार हो गए..घटना कांटी के पुरानी चौक स्थित जय माता दी ग्रेन स्टोर की है..ब्यवसायी ने पुलिस को सूचना दिया..मौके पर डीएसपी सुचित्रा कुमार,थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहचकर छानबीन की..दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला..पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई..पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.. पीड़ित गल्ला वेबसाइ पप्पू गुप्ता ने बताया कि बाइक से 3 अपराधी दुकान पर आए थे 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए लूट के वक्त मारपीट भी की..वही
डीएसपी पस्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि जय माता दी ग्रेन स्टोर गल्ला की दुकान से बाइक सवार अपराधियो ने लूट की घटना कारित की है….पिस्टल के बल पर धमका कर 15 लाख रुपये लूट की घटना कारित की है..घटना को अंजाम देने के बाद मीनापुर की ओर फरार हो गए..पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

