15 अगस्त को झारखंड के जेलों में बंद 110 कैदी होंगे रिहा
रांची: स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के विभिन्न जेलों में बंद 110 कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस भी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है. बंदियों के जेल में अच्छे आचरण को देखते हुए उनकी शेष सजा अवधि माफ करते हुए रिहा करने का निर्णय लिया गया है. होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से दस , पलामू सेंट्रल जेल से 78 , हजारीबाग स्थित जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से 12, घाघडीह स्थित केंद्रीय कारा से तीन , गिरीडीह स्थित केंद्रीय कारा से एक और दुमका स्थित केंद्रीय कारा से छह कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है. रिहा होने वाले कैदियों में हजारीबाग स्थित जेपी केंद्रीय कारा के सबसे अधिक उम्र के 77 वर्षीय यमुना सोनार और सबसे कम उम्र के 25 वर्षीय राजू भुइयां शामिल है.