10वीं के छात्र ने की आत्महत्या
धनबाद: जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में स्थित श्रीनगर कॉलोनी के समीप एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली।जेनरल स्टोर संचालक नौशाद आलम का 18 वर्षीय बेटा मोहम्मद रेहान ने बीती रात अपने दुकान मे गमछा के सहारे फॉसी लगाकर की आत्महत्या कर लिया. मृतक 10वीं का छात्र था।
घटना को लेकर छात्र के पिता ने बताया कि रेहान प्रतिदिन की तरह खाना खाकर अपने दुकान में सोने चला गया. सुबह जब दुकान खुलवाने गया तो अंदर से कुछ आवाज नहीं आया तो परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि रेहान का शव गमछा के सहारे लटका हुआ था. घटना की जानकारी तत्काल पुटकी पुलिस को दी गई.
घटनास्थल पर पहुँच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजन सदमें में हैं.

