विशेष आवासीय कोचिंग के लिए 100 विद्यार्थियों का होगा चयन
रांचीः आकांक्षा कार्यक्रम के तहत अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष आवासीय कोचिंग के लिए कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसके तहत सातवीं कक्षा से 25, आठवीं से 25, नौवीं से 25 और 10वीं से 25 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। वहीं कामन ला एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट के लिए कक्षा 11वीं से 50 और कक्षा 12वीं से 50 यानी कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, ओलंपियाड और क्लैट परीक्षा के पैटर्न के अनुसार वार्षिक कैलेंडर भी जारी किए जाएंगे। संचालन समिति द्वारा इस योजना के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलाजी, मैथ, इंग्लिश एवं अन्य विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। साथ ही ई कंटेंट तथा वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से भी बच्चों से इंटरेक्शन किया जाएगा।

