रांची से पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण हेतु 100 कृषक रायपुर के लिए रवाना
रांची:राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत जिला उद्यान कार्यालय, राँची के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडो से 100 कृषकों को पाँच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण हेतु इंद्रा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर भेजा गया। कृषकों को उद्यान निदेशक फैज़ अक अहमद मुमताज, झारखण्ड,निदेशक समेति विकाश कुमार , माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि एवं जिला उद्यान पदाधिकारी राँची डॉ महेश राम के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रायपुर के लिये रवाना किया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी राँची के द्वारा बताया गया कि कृषक उद्यानिकी फसलो का उन्नत तकनीक के साथ साथ सीडलिंग तैयार करना,संरक्षित खेती के तरीके, मधुमक्खी पालन का पर परागण द्वारा उदनीकी फसलो पर सकारात्मक प्रभाव आदि को समझ सकेंगे,एवं इन विधियों को कृषक स्वयं अपनाएंगे एवं आस पास के कृषको को भी प्रोत्साहित करेंगे।

