रांची संसदीय क्षेत्र से 07 अभ्यर्थियों दाखिल किया नामांकन
रांची: रांची संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के छठे दिन अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। शनिवार को 07 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों में बिरेंद्र नाथ मांझी, अबुआ झारखंड पार्टी,धर्मेंद्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा,निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी,देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय,प्रवीण कच्छप, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी,कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय,सर्वेश्वरी साहू, एकल सनातन भारत दल,निर्दलीय अभ्यर्थी देवेंद्र नाथ महतो का नामांकन उनके प्रस्तावकों द्वारा दाखिल किया गया।

