भयमुक्त चुनाव को लेकर अमड़ापाड़ा में फ्लैग मार्च
चंदन रक्षित
पाकुड़: जिले में चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को एसपी हरदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर अमड़ापाड़ा थाना पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अमड़ापाड़ा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला है।इस दौरान निर्भय होकर घरों से निकल कर मतदान करने की अपील वोटरों से की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर थाना प्रभारी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस जवान मौजूद थे।

