ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए करें जागरूक: जुबैर अहमद
खूंटी: डाक बंगला परिसर में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति, जिला समिति एवं प्रखंड समिति की बैठक बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आए सभी केंद्रीय सदस्य एवं जिला समिति, प्रखंड समिति के सदस्य ने विचार विमर्श किया और अपने -अपने विचारों को रखा।
वहीं जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को अपने-अपने प्रखंड पंचायत पर निगरानी करें और ग्रामीणों को लाभ दिलाएं। सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है उसका प्रचार प्रसार व्हाट्सएप, फेसबुक,ट्विटर के माध्यम से करें। जिले में सभी पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी का गठन जल्द से जल्द करें, बूथ कमेटी में पंचायत से लेकर जिला तक के पदाधिकारी विशेष ध्यान दें। बैठक में सर्वसम्मति से जल्द से जल्द सभी वर्ग संगठन का गठन करने का फैसला लिया गया। साथ ही जल्द ही नए प्रथमिक सदस्यों को जोड़ना और जिसके पास भी पुराना रसीद है वह जल्द से जल्द जमा करने की बात कही गई।
इस अवसर पर झामुमो जिला सचिव गुलशन सिंह मुंडा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मगन मंजीत तिड़ू, झामुमो जिला कोसाध्यछ भोला नाथ लाल,केन्द्रीय समिति सदस्य मक़सूद अंसारी,केन्द्रीय सदस्य स्नेहलता कंडुलना, केन्द्रीय सदस्य उषा धान,केन्द्रीय सदस्य हेमन्त तोपनो,केन्द्रीय सदस्य सुशील पहान, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंनगाड़ी, जिला संगठन सचिव मोजीर अंसारी, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी,शिशिर तोपनो,जिला सदस्य बिरेन्द्र सिंह,जोलेन बारला, अनीमा कक्षप,सोना राम यादव,शंकर सिंह मुण्डा,कर्रा प्रखण्ड अध्यक्ष शेख़ फ़िरोज़,बिनोद उरांव,कुंवर सिंह मुंडरी,सोमा तिड़ू, अमृत हेमरोम, रोबिन तोपनो, महेन्द्र सिंह मुंडा, सलन ओड़या, डेविद हमसॉय,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।