सरकारी योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित तक पहुंचाएं: जुबैर अहमद
खूंटी:24 की लड़ाई के लिए झामुमो सक्रिय हो गया है। पार्टी संगठन को जिले में मजबूत करने के लिए सभी पहलुओं पर विचार विमर्श कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं सभी प्रखंडों के मीडिया प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष ने बैठक आए सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी पंचायतों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाना और उसमे कितने सदस्य सक्रिय हैं उसकी जानकारी लिया लेना है।सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में एक-सोशल मीडिया प्रभारी बनाना है। प्रत्येक महीना के एक दिवसीय प्रखण्ड स्तर और ज़िला स्तरीय बैठक करना,सरकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित तक पहुंचाना, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म से सरकार के सभी योजनाओं को लोगों के बीच में शेयर करना है।
इस बैठक में ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी, जिला क्रीड़ा मोर्चा सचिव प्रकाश मुण्डा, सदस्य एन्टोनी कच्छप, विलसन इक्का, किसान मोर्चा कुंवर सिंह मुण्डरी, ज़िला छात्र मोर्चा डेविड हमसोय, ज़िला सदस्य खूँटी प्रखण्ड सचिव महेंद्र सिंह मुण्डा, खूँटी प्रमुख सोशल मीडिया प्रभारी संदीप तिड़ू, मुरहू प्रखण्ड सोशल मीडिया प्रभारी सहदेव मुण्डू, तोरपा प्रखण्ड सोशल मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ अंसारी, कर्रा सोशल मीडिया प्रभारी शम्भु कुमार शर्मा, अड़की प्रखण्ड अध्यक्ष सोनाराम यादव, सचिव पूर्ण चन्द्र प्रमाणिक, रनियाँ प्रखण्ड सोशल मीडिया प्रभारी जस्टीन भेंगरा, सदस्य दीपक भुईंयाँ, देव कुमार यादव, अरविंद मुण्डा, अमित कुमार, राजेन नायक, दिलीप तिर्की, प्रितम कुमार सिंह, मोहित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

