छात्राओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना लक्ष्य : जेबा नूरी
रांची :फ्लाही कला केंद्र के तत्वाधान में बलदेव सहाय लेन स्थित सिलाई सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया । जिसमें 4 महीने का प्रशिक्षण लेने के बाद एग्जाम लिया गया। जिसमें मेहर और अलीशा फर्स्ट , सेकंड पोजीशन में गुलफाम सबा और खुशबू थर्ड पोजिशन में मुसर्रत का नाम शामिल है। सभी छात्रों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर इनाम से नवाजा गया । सिलाई सेंटर में 4 महीने का कोर्स कराया जाता है । जिसमें कटिंग और सिलाई सिखाया जाता है । सिलाई सेंटर की हेड जेब नूरी ने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य है । आज महिलाएं किसी से कम नहीं है। हर फील्ड में महिलाएं नजर आती हैं। महिलाएं एक बार ठान लें तो क्या कुछ नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हुनर बहुत बड़ी दौलत है । आप अपने घर को संभालने के अलावा दूसरे को रोजगार से भी जोड़ सकते हैं । हुनर सीख जाने से खुद अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं ।
इस मौके पर सदफ नईम , शाहला तबस्सुम , मेहर , सबा फिरदौस , मुसर्रत परवीन , ज़ोया नसीम , फरजाना परवीन , खुशबू हुसैन, अलीशा रफीक , गुलफाम सबा , सायमा , फोजिया जरीन अंसरा जिया आदि मौजूद थी ।

