युवा समरस मंच ने 251 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना में सामाजिक संगठन युवा समरस मंच ने साधनापुरी में 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। गौरतलब
हो कि पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन युवा समरस मंच गर्दनीबाग पटना के अध्यक्ष अनुराग स्वरूप व उनकी पूरी टीम की अध्यक्षता में हुआ । टीम में युवा समरस मंच गर्दनीबाग पटना अध्यक्ष अनुराग समरूप,कार्यकारी अध्यक्ष रेहान सिन्हा (निखिल) , उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ (विक्की) , महासचिव साकेत सौरव (गोलू), आकाश वर्मा , अभिनव कुमार, एवं अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद एवं बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य डा.रणबीर नंदन मौजूद थे। विशिष्ठ अतिथि के रुप में पटना की उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, मिसेज इंडिया शी इस इंडिया रनर अप 2017 मोनिका मनी ,राज कुमार गुप्ता
यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया के उप
संपादक प्रेम कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. रणवीर नंदन ने सभी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि छठ की महिमा अपार है। पारिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए छठ पर्व मनाया जाता है।छठ पर्व सूर्य देवता और छठी मैया को समर्पित है। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं और पवित्र नदी में अस्त और उदय होते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देते हैं।
उप महापौर डा. रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि जो व्यक्ति भगवान सूर्य की विधि विधान से पूजा करता है, व्रत करता है उसे छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे उसके घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
श्री अनुराग समरूप ने कहा कि छठ पूजा का महत्व भारतीय समाज में बहुत अधिक है। यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। इस अवसर पर परिवार और समाज के लोग एकजुट होते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर पूजा करते हैं। इस दौरान लोग अपने स्वास्थ्य, समृद्धि और संतान सुख के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करते हैं।
निखिल उर्फ (रेहान) ने कहा कि छठ पर्व एक कठिन तपस्या की तरह है। यह छठ व्रत अधिकतर महिलाओं द्वारा किया जाता है; कुछ पुरुष भी इस व्रत रखते हैं। छठ बिहार का महापर्व है, जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।छठ पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती
है।आशुतोष कुमार उर्फ (विक्की) ने कहा, छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला त्योहार है। इस दौरान लोग नदी में स्नान करते हैं, व्रत रखते हैं और प्रसाद बनाते हैं। इसी के साथ लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ और उपहार देते हैं। छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि खुशी, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।
मौके पर राकेश कुमार, प्रभास कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, मणिराज,लव कुश, अमन कुमार, भावेश कुमार, राजेश कुमार,रोहित आनंद, राजू कुमार , विशाल कुमार और अनुपम कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।