दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के खिलाफ युवा राजद रांची महानगर ने विरोध प्रदर्शन किया

रांची: युवा राष्ट्रीय जनता दल रांची महानगर द्वारा दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे के विरोध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने की। इस मौके पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया ऐसे लापरवाह और गैरजिम्मेदार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अविलंब इस्तीफा मांगे या पदमुक्त करें।
युवा राष्ट्रीय जनता दल, रांची महानगर ने इस हादसे के लिए सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया और केंद्र सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने तथा रेल व्यवस्था में सुधार करने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजय राम,गायत्री देवी, जफीर खान,क्षितिज मिश्रा, रवि जायसवाल, कमलेश सिंह,अजय यादव, उज्जवल सिंह, अभिषेक यादव, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, रवि शंकर तिवारी, सूरज कुमार, रोहित कुमार, राजकुमार, यश कुमार, रवि गोस्वामी, सांसद दशरथ कुमार, आनंद कुमार, बबलू मंडल, जयकुमार, सलीम कुमार, दीपक कुमार, सलीम, कमलेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *