हाई टेंशन तार के चपेट में आने से युवक की मौत,
धनबाद। धनबाद रेल डिवीजन के धनबाद स्टेशन परिसर का एक मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर फुट ओवरब्रिज से रविवार की दोपहर नीचे खड़ी ट्रेन की छत पर एक युवक गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस और स्टेशन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां उसे ट्रेन की छत पर से उतारा गया और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया गया। दरअसल हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक पूरी तरह से जल गया था जिसका इलाज के दौरान रेलवे अस्पताल में मौत हो गई। मृत युवक का नाम आकाश कुमार मोदी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग पर एक युवक कुछ अप्रत्याशित हरकत कर रहा था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ब्रिज से नीचे गिर गया।

