नीट परीक्षा में हुई पेपर लीक के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया
रांची: नीट परीक्षा में हुई पेपर लीक और बड़े घोटाले के खिलाफ प्रदेश यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम ने किया। मौके पर यूथ अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि देश की गूंगी, बहरी, निकम्मी सरकार देश के भविष्य नीट के परीक्षार्थी के साथ धोखा किया है। सालों साल से बच्चे एग्जाम का तैयारी करते हैं और इनके भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत इस्तफ़ा देना चाहिये। मोदी सरकार पिछले 10 सालों से युवाओं को सिर्फ छला है। 2 करोड़ नौकरी का वादा फेल,किसानों का वादा फेल,महिला सुरक्षा का वादा फेल हो रही है। इसलिए इस लोकसभा में 400 पार का नारा जनता ने खोखला साबित कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद युवा आयोग के चेयरमैन और पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और नीट के लाभार्थी का इकबालिया बयान सामने आया है, अपने गुनाह को कबूला है। ऐसे में धर्मेन्द्र प्रधान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। एवं नीट परीक्षा कैंसल करना चाहिए। वहीँ रांची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि युवा कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ सड़क पर लड़ती आयी है और आगे भी बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई लड़ेगी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत,सत्यम सिंह ,महासचिव, सौरभ अग्रवाल,देव शर्मा ,फहद खान ,शादाब खान,रमन सिंह बंटी,संदीप ,दीनबंधु ,लक्ष्मीकांत जी,डेविड ,कामरान,पंचायती राज चैयरमैन सुनीत शर्मा ,विक्की ,वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश साहू , शशि भूषण राय , सोशल मीडिया हेड सन्नी ,जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर, आजाद अंसारी,मोतीलाल पासवान ,अमरनाथ मुंडा सहित सकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के जाबाज सिपाही मौजूद थे।