आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे: डीसी
खूंटी : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को उपायुक्त दने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने के उद्देश्य से दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे ।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के तहत दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तथा दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। आगे उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर योजनाओं को जमीनी रूप से सफल किया जाएगा। साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु सेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड के कैंप भी लगाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। साथ ही जनसंपर्क के स्टॉल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभी सार्थक प्रयास किए गए हैं। साथ ही विशेष 4 क्रिटीकल केयर एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा, इसमें खूंटी के लिए 3 एवं तोरपा प्रखंड के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था होगी।
प्रेस वार्ता के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि तेजस्विनी परियोजना का संचालन वर्ल्ड बैंक के सहयोग से किया जा रहा था। अब जिला प्रशासन द्वारा पुनः तेजस्विनी कार्यक्रम को जारी किया जाएगा एवं तेजस्विनी क्लब से जुड़ी किशोरियों के उत्थान की दिशा में सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि तेजस्विनी क्लब की किशोरियों के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना व क्लब के उचित संचालन हेतु बेहतर प्रबंधन जिला प्रशासन के माध्यम से सीधे रूप से होगा। इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति भी आवश्यकता अनुसार की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेजस्विनी के माध्यम से जिले की लगभग 40 हजार किशोरियों के समग्र विकास का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके अतरिक्त उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नवीन प्रयास किए जा रहे हैं। मेट्रिक के छात्र – छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाना है।

