मसमोहना पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा:डोमचांच प्रखंड के मसमोहना पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सरकारी विभागों द्वारा कई स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर एसडीओ रिया सिंह, बीडीओ भोला पाण्डेय ग्रामीणों से सीधे तौर पर रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग के लिए आयोजित की गई है। जिसमें सरकारी पिटारा खोला गया है। इस कार्यक्रम से आपकी समस्याओं का निपटारा होगा। वही पंचायत की मुखिया चांदनी सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार सिंह भी आमजनों का शिविर में सहयोग करते नजर आये। उन्होंने कहा की कोई भी योग्य व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह जाए इसका भरपूर प्रयास किया गया। समाजसेवी शिवलाल सिंह लोगों का आवेदन भरवाने और विभाग के लोगों को समस्याओं का निपटारा जल्द करने की बात कहीं हैं। ताकि लोग परेशानी से बच सके। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। दवाइयां भी बांटी गई। मौके पर सीडीपीओ, जीपीएस अनिल यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्य कैलाश सिंह, जितेंद्र यादव रविंद्र सिंह प्रतिनिधि संतोष साहू किशन देव यादव संतोष प्रसाद अनिल सिंह रूबी देवी अर्जुन प्रसाद विनोद दास प्रकाश साहू पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय सिंह पंचायत समिति सुभाष प्रसाद समाजसेवी राम भजन सिंह आनंद सिंह चंद्रदेव प्रसाद द्वारका प्रसाद आदि मौजूद थे।

