तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा: तेजस्वी यादव

देवघर: देवघर में इंडी गठबंधन की चुनावी सभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अबतक हुए मतदान में बीजेपी के खिलाफ जनता ने वोट किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैं कहता हूं तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार आई तो लोगों का मिजाज होगा टनाटन-टनाटन, एक लाख रुपये आएगा खटाखट-खटाखट, नौकरी मिलेगी फटाफट-फटाफट और भाजपा हो जाएगी सफाचट। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं निकलता है। मोदी ने 10 साल में झारखंड के लिए क्या किया यह नहीं कहा, सिर्फ लोगों को ठगना चाहते हैं। मौका था देवघर में आयोजित INDIA गठबंधन के जनसभा का। तोजस्वी यादव यहां गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।

तेजस्वी ने PM मोदी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेगी। तेजस्वी ने कहा कि जब नौकरी नहीं हुई तो शादी कहां से होगी और जब शादी नहीं होगी को वे मंगलसूत्र कहां से पहनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी 17 महीने की सरकार बनी तो उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया है। इनमें से कुछ लोगों ने भी शादी की होगी तो उन्होंने मंगलसूत्र पहनाया है। इस तरह से हमने तो मंगलसूत्र देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *