ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पर अयोग्य लाभुकों के भुगतान का दबाब,थाना में दिया लिखित आवेदन
फारबिसगंज
फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक निशांत नीरज ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है,जिसमे उन्होंने ड्ज दिनों से विभिन्न पंचायतों के बिचौलियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अयोग्य लाभुकों को जबरन भुगतान करने का दबाब दिया जा रहा है।जबकि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अयोग्य लाभुकों के सूची से विलोपित कण्व का प्रावधान है।मामले में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक निशांत नीरज ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनके द्वारा विभागीय दिशा निर्देश एवं वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया जाता रहा है।लेकिन विगत दस दिनों से जबरन अयोग्य लाभुकों के भुगतान करने के लिए अनावश्यक दबाब बनाया जा रहा है।जबकि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अयोग्य व्यक्तियों को सूची से विलोपित करने की अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।जबरन दबाब बनाने वालों को समझाने-बुझाने के लिए प्रयास भी किया गया,किंतु उनलोगों के द्वारा कार्यालय में आकर एवं दूरभाष के माध्यम से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।भुगतान नहीं करवाने के एवज में एससी एसटी का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दिए जाने की भी बात कही।मानसिक रूप से प्रताड़ना के कारण विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की बात आवेदन में कही गयी।

