राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कस्तूरबा विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कालामाटी में रोहिणी साइंस क्लब रांची के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रोहिणी साइंस क्लब के निदेशक वीएसआर प्रसाद ने महत्व के बारे में प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय की वार्डन शह शिक्षिका ज्योति कुमारी ,रेणुका कुमारी, मनोनित होरो, सलिल वरण कुंडू, एवं अन्य शिक्षाओं के सहयोग से कार्यशाला में संबोधित किया ।
कार्यशाला में बच्चों ने रॉकेट और चंद्रयान का मॉडल तैयार किया। इस कार्य के लिए रोहिणी साइंस क्लब के प्रसाद रामाशंकर प्रसाद एवं शास्त्री ने काफी मदद की है। बच्चे मॉडल बनाकर काफी उत्साहित दिखे। बच्चों ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन भविष्य में भी होना चाहिए, जिससे हम लोगों को भी साइंस के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगा। ऐसे कार्यों से हमारे जिले और देश का नाम रोशन होगा।

