बकाया वेतन की मांग को लेकर चक्का जाम कर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
निरसा: इसीएल मुगमा क्षेत्र के अंतर्गत चापापुर 10 नंबर आउटसोर्सिंग कंपनी टाईकून इंडट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों ने अपनी वेतन बढ़ोतरी तथा जुलाई 23 के बकाया वेतन की मांग को लेकर गुरुवार 24 अगस्त को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । आउटसोर्सिंग प्रबंधन, सीबीएस ग्रुप के अभिकर्ता के साथ बीसीकेयू नेताओं की वार्ता हुई। जिसमें यह तय हुआ कि प्रबंधन बकाए वेतन का भुगतान तत्काल कर देगा तथा वेतन बढ़ोतरी के संबंध में 11 सितंबर को अभिकर्ता के कार्यालय कक्ष में वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक सह अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, कंपनी के प्रबंधक बब्बन सिंह तथा यूनियन की ओर से केंद्र सचिव आगम राम, शाखा सचिव अमित मुखर्जी के अलावा बुधीराम, परेश सोरेन देव मरांडी, कृष्णा मंडल, विनय मंडल, चंदन मुर्मू, काजल मंडल, पार्थो गोराई, दिनेश गोराई सहित अन्य मजदूर शामिल थे।

