जैप-10 की महिला पुलिस कर्मियों को 20 साल से नहीं मिली है प्रोन्नति
खूंटी: झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने कहा कि जैप-10 की महिला पुलिसकर्मी जिसकी नियुक्ति 2004-5 में हुई है वे प्रोन्नति हेतु सारी अर्हता पूरी करने के बावजूद 20 साल से प्रोन्नति लंबित है। लगता है कि सेवा निवृत्त तक उन महिला पुलिस कर्मियों की प्रमोशन नहीं हो पाएगी। इस संबंध में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और डीजीपी को पत्र प्रेषित किया है।
उन्होंने कहा कि जैप के अन्य बटालियन के पुरुष पुलिस कर्मी को प्रोन्नति देकर उन लोगों को जैप-10महिला बटालियन में पदस्थापन कर दिया गया। यानी जूनियर सीनियर हो गए दूसरे जैप के पुरुष पुलिस कुर्मी महिला बटालियन में हवलदार एएसआई एवं एसआई के पद पर पद स्थापित हो गए एवं जैप-10 के महिला पुलिसकर्मी जो 2004- 5 के हैं सिपाही तो आज तक सिपाही ही हैं।
प्रोन्नति में ऐसी विसंगति कैसे हो गई।
उन्होंने कहा कि जैप-10 में महिला पुलिसकर्मी भी तो जिला बल एवं अन्य जैप के बटालियन पुरुष पुलिस कर्मी की तरह पेट्रोलिंग गस्ती ट्रैफिक CCRएवं अन्य कार्य कर रहे हैं फिर भी नियुक्ति के बाद 20 वर्षों तक कार्य करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं मिलना कहीं से न्याय संगत नहीं है माननीय मुख्यमंत्री जी।
दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024 के समापन में श्रीमान द्वारा महिला पुलिसकर्मी के हक अधिकार उचित मांगे समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जैप-10 महिला बटालियन के महिला पुलिसकर्मी की प्रोन्नति संबंधी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र करने संबंधी आदेश दिया जाना चाहिए।

