उन्नत विधि से खेती कर अपनी आजीविका को मजबूत बना रही सखी मंडल की महिलाएं
खूंटी: कर्मी मुंडैन खूंटी के कर्रा प्रखंड स्थित निधिया गांव की निवासी हैं। वह कमल आजीविका सखी मंडल से जुड़ी हुई है।
कर्मी ने टपक सिंचाई से खेती करके अपने गांव में प्रसिद्धि हासिल की साथ ही अपने परिवार को भी गरीबी से मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहीं।
समूह में जुड़ने के पहले भी वह खेती करती थी पर कम जानकारी होने के कारण मेहनत के अनुसार मुनाफा नहीं हो पाता था। ऐसे में समूह की मदद से मिले उन्नत व ऑर्गेनिक खेती पर प्रशिक्षण से उनके फसलों में सुधार आया।
समूह बैठक में उन्हें कृषि सखी से जेएसएलपीएस द्वारा संचालित झिमड़ी (सूक्ष्म टपक सिंचाई) परियोजना अंतर्गत टपक सिंचाई प्रणाली के जरिए खेती के बारे में जानकारी मिली,फिर कर्मी ने अपना आवेदन पत्र जमा किया और समूह से 12 हजार रुपए खेती करने के लिये ऋण लिया।
दीदी ने गिरजा वेराइटी का फूलगोभी लगाया जिससे अच्छा उत्पादन हुआ और दुगना मुनाफा भी हुआ। 40 रूपये के दर से दीदी ने 6 क्विंटल फूलगोभी बेचकर अब तक 20,930 रुपए की आमदनी कर ली है।
कर्मी बताती है, “पहले खेती करने में मुझे पानी की समस्या होती थी पर अब कम पानी ,कम मेहनत और कम लागत में मैं अच्छी खेती करने लगी हूं,और गर्मी में भी खीरा, तरबूज की खेती आसानी से कर लेती हूं,वर्तमान समय में अभी मेरे खेत में पत्तागोभी लगा है जिससे मुझे आशा है की इस बार भी मुझे अच्छा मुनाफा होगा।”
–

