मशरूम उत्पाद कर झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर हो रही हैं अग्रसर :डा.तपन शाण्डिल्य
रांची: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालयों के कुलपति डा, तपन शाण्डिल्य ने कहा कि मशरूम उत्पाद कर झारखंड की महिलाएँ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने एपीपी एग़ीगेट खूंटी द्वारा पूरे झारखंड में मशरूम उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सराहना की।
इस अवसर पर एपीपी एग़ीगेट खूंटी के निदेशक, प़भाकर कुमार और राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने बताया कि बताया कि हमारा फर्म मशरूम बीज उत्पाद, मशरूम उत्पाद प़शिक्षण,और मशरूम उत्पाद के साथ बाजारीकरण की व्यवस्था उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद से बडी,पापड, अचार, बिस्कुट आदि सामाग़ियो का निर्माण कराकर उसका भी बाजरीकरण कराती हैं। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद से झारखंड की लाखों महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही है।
इस अवसर पर कुलपति डा, तपन शाण्डिल्य को मशरूम उत्पाद पुस्तिका और मशरूम उत्पाद की डलिया भेट की गई

